Sunday, December 3, 2023

छोटे से टॉप संग टीवी की इस एक्ट्रेस ने दिया यूं पोज, देखते रह गए लोग

Must read

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसमें उनका स्टाइलिश लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं आमना का फैशन सेंस भी कमाल का है. वह शॉर्ट्स और मिनी ड्रेस के साथ-साथ एथनिक लुक में कमाल की लग रही हैं। आमना की तस्वीरों पर एक बार फिर फैंस का दिल आ गया है।

आमना (Aamna Sharif) ने ताजा तस्‍वीरें शेयर की हैं। जिसे वह धूप में खड़े होकर पोज दे रही हैं। सनग्लासेज पहने आमना स्लिम फिगर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं उनका प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट भी शानदार लग रहा है। पर्पल एंड व्हाईट शेड का ये को-आर्ड सेट लव्सहैकफैंसी से लिया गया है।। जिसके लिए वह एक म्यूज बनी हैं। डिजाइन की बात करें तो कोल्ड शोल्डर डिजाइन के इस क्रॉप टॉप में रफल डिजाइन है।

छोटे से टॉप संग Aamna Sharif ने दिया यूं पोज, देखते रह गए लोग

जिसके साथ मिनी स्कर्ट को पेयर किया गया है। इस मैचिंग मिनी स्कर्ट में रफ़ल डिज़ाइन है। जो इसे बेहद क्यूट लुक दे रहा है। वहीं शेड पहने आमना का हेयरस्टाइल भी इस ड्रेस के साथ फिट हो रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब आमना के ड्रेसिंग सेंस ने फैंस को इंप्रेस किया हो। वैसे आमना अक्सर बोल्ड और खूबसूरत लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

छोटे से टॉप संग Aamna Sharif ने दिया यूं पोज, देखते रह गए लोग

लेकिन बीते दिनों बैकलेस ब्लाउज के साथ रफल डिटेल वाली साड़ी में शेयर की गई उनकी तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था। वहीं उनका लुक बिल्कुल फेस्टिव रेडी लग रहा था। आमना ने इस फोटोशूट के लिए पिंक प्रीस्टिच्ड साड़ी को चुना था। जिस पर हरे रंग के मोटिफ्स के प्रिंट बनाए गए थे। वहीं आमना ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस सुर्ख गुलाबी ब्लाउज मैच किया। जिसके नेकलाइन और स्लीव में एम्ब्रॉयडरी की गई थी। वहीं आमना ने साड़ी के साथ मेसी पोनीटेल पेयर किया। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

%d bloggers like this: