आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का स्टाइल सेंस बेहद खास है। इसका अंदाजा उनके वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर तक लगाया जा सकता है। वहीं प्रेग्नेंसी में भी उनका अलग अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। वह हर बार अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के लिए ऐसे लुक में नजर आ रही हैं। कि बस सबकी निगाह उस पर टिकी रहे। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। जब वह डार्लिंग के कोट में प्रमोशन के लिए पहुंचीं।
दरअसल आलिया (Alia Bhatt) ने फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के लिए डार्लिंग रणबीर कपूर का कोट चुना था। जिसे उन्होंने शानदार शॉर्ट ड्रेस के साथ पेयर किया था। फैंस आलिया के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. और हर कोई उनके फैशन सेंस की तारीफ कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि आलिया ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बार भी बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं किया है। वह हर बार किसी न किसी आउटफिट को चुन रही हैं। जो अपना पेट बम्प छुपाता है।
आलिया ने फीचर्ड पैटर्न की ब्लैक एंड सिल्वर ड्रेस को चुना है।जिस पर लाइनिंग बनी है। वहीं इस शिमरी ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन इसे ग्लैमरस बना रही है। जिसके साथ आलिया का परफेक्ट शेप नजर आ रहा है। वहीं आलिया ने इस स्टनिंग ड्रेस को पति रणबीर कपूर के ब्लैक ब्लेजर के साथ पेयर किया है। जो निस्संदेह आलिया के लिए ओवरसाइज है। जिसके मिसेज कपूर का लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
आलिया की यह ड्रेस लग्जरी ब्रांड हेल्परन से ली गई है। जिसे आलिया ने सॉफ्ट वेवी कर्ल्स और मिनिमल मेकअप के साथ कम्पलीट किया है। जिसमे मस्कारा के डबल कोट के साथ आईलैशेज को घना किया गया है। जबकि ब्लैक आईलाइनर और ब्लैक कोहल आई मेकअप शामिल है। वहीं न्यूड शेड की लिपस्टिक लुक को परफेक्ट बना रही है।