बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चुलबुली अदाकारा आलिया भट्ट अकसर ही अपने एक्टिंग, अपने बोल्ड अंदाज, फेशन सेन्स को लेकर चर्चा में रहती है। इसके अलावा भी एक चीज है जो आलिया को चर्चा में बनाये रखती है वो है उनका बेबाक अंदाज। यूँ कहे अगर आलिया भट्ट, दिखने में जितनी सुन्दर हैं, उतनी ही बिंदास भी तो कुछ गलत नहीं होगा। अक्सर आलिया इंटरव्यूज में बड़ी ही बेबाकी के साथ सारे सवालों के जवाब देती हुई नज़र आती है। ऐसा ही एक इंटरव्यू आलिया ने वोग की मैगनीज को भी दिया था, साथ ही इस इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कई खुलासे भी किए थे।
दरअसल वोग मैगनीज को दिया गया यह इंटरव्यू एक सवाल जवाब वाला इंटरव्यू था, जहां जर्नलिस्ट ने उनसे वन लाइन वाले कई सवाले किए थे। जर्नलिस्ट के सवाल के साथ-साथ आलिया के जवाब भी काफी रोचक थे। तब आलिया के इस इंटरव्यू की काफी चर्चाएं भी हुई थीं। इंटरव्यू में आलिया ने हमेशा की तरह बड़ी ही बेबाकी से सारे सवालों के जवाब दिए थे। इस तरह के कई सारे इंटरव्यूज भरे पड़े है।मजाक-मजाक में ही सही लेकिन आलिया हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब देती हैं, फिर सवाल फ़िल्मी सफ़र के बारे में हो या निजी जिन्दगी के बारे में।
हालांकि वोग के इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से काफी पर्सनल सवाल भी किए गए जिसका आलिया भट्ट ने खुलकर जवाब दिया। इसी दौरान उनकी सेक्स लाइफ को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो बिना झिझक आलिया ने इसका भी जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिया।दरसअल जब आलिया से पूछा गया की उनको किस पोजीशन में से”क्स करना पसंद है तो उन्होंने बिना झिझके जवाब दिया, ‘क्लासिक मिशनरी ‘ पोजीशन।अगले सवाल में आलिया से पूछा गया की अगर दुनिया में केवल दो ही मर्द बचे, एक 18 साल का और दूसरा 50 वर्ष का, तो आप किस मर्द के साथ जाना पसंद करोंगी।
इस पर आलिया ने जवाब दिया की वो 50 साल के मर्द के साथ जाना पसंद करेगी क्योकि वो कम उम्र के लड़के के साथ नही रहना चाहती। इस सवाल जवाब राउंड में उनसे कई दिलचस्प सवाल किए गए है।
यह भी पढ़ें – बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड क्यों नहीं कर सकता? जानिए कितनी है एक्टर की फीस और नेटवर्थ