Boldest Web Series: वेब सीरीज में इन 5 अभिनेत्रियों ने डाले ढेर सारे बोल्ड सीन- आजकल लोगों में वेब सीरीज का क्रेज ज्यादा है। खास बात यह है कि कई वेब सीरीज ने अपनी कहानी के दम पर ज्यादा सुर्खियां बटोरी तो वहीं कई वेब सीरीज में कुछ ऐसे बोल्ड सीन दिखाए गए जो चर्चा में आए।
Boldest Web Series: ये बोल्ड सीन इस कदर सुर्खियों में थे कि लोगों को ये सीन्स देखने के बाद ही वेब सीरीज का नाम पता चलने लगा था। देखिए किस एक्ट्रेस ने किस वेब सीरीज में बॉलीवुड के कौन से सीन दिए और कौन से बॉलीवुड सीन लोगों की नजरों में आए।
Easika duggal ने मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कलिन भैया की पत्नी का रोल दिखाया था। इसमें उन्होंने ऐसे बोल्ड सीन दिए कि लोग कांप गए।
‘लस्ट स्टोरी’ में कियारा आडवाणी ने ऐसा बोल्ड सीन दिया था कि वह सुर्खियों में आ गई थीं। यहां तक कि इस बोल्ड सीन की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
‘आश्रम’ वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने ऐसे बोल्ड सीन दिए थे कि चर्चा में आ गयी थी। यहां तक कि लाल साड़ी पहने बिस्तर पर बैठी त्रिधा की तस्वीर भी वायरल हुई थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे (Rajshree Deshpande) ने ऐसे बेड सीन दिए कि उन्हें लोगों की कई बातें सुननी पड़ीं। इस बात का खुलासा खुद राजश्री ने कई इंटरव्यू में किया है।
‘बेकाबू’ वेब सीरीज में ऐसा कोई भी बोल्ड सीन नहीं है जिसे देने से प्रिया पीछे हटी हों।
यह भी पढ़ें – छोटे कपड़ों में देर रात पार्टी करने निकलीं जाह्नवी कपूर पर टूटी भीड़, नहीं बचा पाए ‘बॉयफ्रेंड’ भी