Sunday, December 3, 2023

आश्रम को पोंछने वाली कविता ने दिखाया ऐसा बोल्ड अवतार, दंग रह जाएंगे बाबा निराला

Must read

Aashram Fame Kavita: आश्रम’ में पोछा लगाने वाली कविता (Kavita) ने दिखाया ऐसा बोल्ड अवतार, दंग रह जाएंगे बाबा निराला: बाबा निराला के ‘आश्रम’ में जो भी आता है, उसका बाबा की बुरी नजर से बचना मुश्किल है। वेब सीरीज आश्रम में बाबा के अत्याचारों से पीड़ित कई महिलाओं को दिखाया गया है। इन्हीं में से एक लड़की का नाम कविता है। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन में कविता को पोंछते हुए दिखाया गया है। लेकिन आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन खत्म होते ही कविता (Anuritta Jha) बोल्डनेस की इतनी हॉट हो गई हैं कि वह लगातार एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब कविता ने बिकिनी पहनकर एक ऐसी फोटो शेयर की है जो लोगों का ध्यान खींच रही है।

जहाज पर दिखाई खूबसूरती

अनुरिता झा ने जहाज पर बैठी अपनी ऐसी बोल्ड फोटो शेयर की है कि तस्वीर चर्चा में आ गई। इसमें एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी हुई है। एक्ट्रेस ने बिकिनी के ऊपर व्हाइट और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन कैरी किया है।

इस तस्वीर में एक्ट्रेस श्रग को खोलकर और एक तरफ से कंधे से गिराकर बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। अनुरीता ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘बहुत जरूरी ग्लैमर।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuritta K Jha (@anurittakjha)

बोल्ड सीन

इस वेब सीरीज में अनुरिता झा ने एक लड़के के साथ लिपलॉक सीन दिया था। हालांकि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन को लेकर एक बयान दिया था जो खूब वायरल हुआ था। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं ऐसा सीन करने से पहले अपने पापा से इजाजत लेना चाहती थी। मैंने उन्हें इस बारे में बताया। इस पर उन्होंने मुझसे कहा- हां हां बिंदास करती हैं। उसके बाद मुझे अच्छा लगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

%d bloggers like this: