मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बोल्ड लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। योगा क्लास से लेकर अवॉर्ड नाइट्स तक या फिर बॉलीवुड की पार्टी हो। मलाइका का लुक खूब सुर्खियां बटोरता है। शीयर फैब्रिक गाउन से लेकर डीप प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट तक, मलाइका शानदार अंदाज में एंट्री करती हैं और सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं। लेकिन इन दिनों उनका बिल्कुल बदला हुआ अंदाज एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट पर वह एक के बाद एक कूल और कंफर्टेबल लुक में नजर आईं।
एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हुईं मलाइका ने बिल्कुल कूल कपड़े चुने। हालांकि मलाइका (Malaika Arora) का अंदाज बिना ग्लैमरस कपड़ों के भी स्टाइलिश लग रहा था। दरअसल, मलाइका ने लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक में लूज फिटिंग वाली वाइड लेग रिप्ड जींस को चुना। जिसके साथ वह ब्लैक कलर की ओवरसाइज हुडी पहने नजर आ रही थीं। जिसके साथ मलाइका ने कैप और व्हाइट शूज पेयर किए।
वहीं एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हुई मलाइका ने बेहद स्टाइलिश कपड़े चुने थे। जिसमें ग्रे कलर के टैंक टॉप के साथ ब्लैक फ्लेयर लेंथ जींस शामिल थी। मलाइका ने इस जींस को ब्लैक प्वाइंटेड शूज के साथ पेयर किया था। वहीं मलाइका अरोड़ा ब्लैक शेड्स पहने खुले बालों में हमेशा की तरह स्टाइलिश लग रही थीं। जबकि उनका लुक उनके ग्लैमरस लुक से बिल्कुल अलग था।
मलाइका (Malaika Arora) एक के बाद एक एयरपोर्ट पर स्टाइलिश और कंफर्टेबल कपड़ों में नजर आ रही हैं। चेक प्रिंट के जंपसूट में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जिसे उन्होंने पोनीटेल और व्हाइट हील्स के साथ पेयर किया था। हालांकि मलाइका अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं। हाल ही में मलाइका का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है। जिसमें वह येलो थाई हाई स्लिट ड्रेस में तैयार हैं।
जिसे मलाइका ने अपने ग्लैमरस पोज से और भी बोल्ड कर दिया है। काउल नेकलाइन और थाई हाई स्लिट के साथ मलाइका का मेकअप हमेशा की तरह खास है।