Sunday, December 3, 2023

Mumtaz Birthday: फिल्मों की मोटी फीस लेती थीं मुमताज, इस बड़े एक्टर को गिफ्ट की थी मर्सिडीज

Must read

Mumtaz Birthday: एक्ट्रेस मुमताज अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने फिल्म उद्योग में अपनी अभिनय पारी की शुरुआत एक बला कलाकार के रूप में की थी। हालांकि, अभिनेत्री का शुरुआती करियर संघर्षों से भरा रहा। लेकिन, पहली हिट फिल्म मिलने के बाद उनके करियर ने उड़ान भरी। तब उनकी सफलता ऐसी थी कि वह अपने दौर की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बन गईं। इतना ही नहीं उन्होंने सदी के शहंशाह अमिताभ बच्चन को एक मर्सिडीज कार भी गिफ्ट की थी। आज मुमताज का जन्मदिन है। आइए जानते हैं इनके बारे में….

Mumtaz Birthday: फिल्मों की मोटी फीस लेती थीं मुमताज, इस बड़े एक्टर को गिफ्ट की थी मर्सिडीज

Mumtaz Birthday: 12 साल की उम्र में शुरू हुआ करियर

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुमताज के माता-पिता ईरान के रहने वाले थे। मुमताज के जन्म के एक साल बाद उनके माता-पिता का तलाक हो गया। गरीबी के चलते मुमताज और उनकी बहन ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया। मुमताज ने महज 12 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था। कहा जाता है कि शुरुआती दिनों में वह अपनी छोटी बहन मल्लिका के साथ स्टूडियो का चक्कर लगाती थीं और किसी भी तरह के छोटे रोल के लिए राजी हो जाती थीं। मुमताज ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टंट एक्ट्रेस के तौर पर की थी।

Mumtaz Birthday: फिल्मों की मोटी फीस लेती थीं मुमताज, इस बड़े एक्टर को गिफ्ट की थी मर्सिडीज

दारा सिंह के साथ किस्मत चमकी

बतौर लीड मुमताज की पहली फिल्म ‘गहरा दाग’ थी, जो 1963 में आई थी। साल 1963 में ही मुमताज ने दारा सिंह के साथ ‘फौलाद’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म ने मुमताज के करियर को रफ्तार दी और फिर उन्हें फिल्मों की लाइनें मिलने लगीं। एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा था, ‘दारा सिंह के साथ काम करने के बाद मेरे पास फिल्मों की लाइन लग गई। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगी। इसके बाद मुमताज ने दारा सिंह के साथ करीब 16 फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौर में दारा सिंह एक फिल्म के लिए 4.5 लाख रुपये चार्ज करते थे। वहीं मुमताज एक फिल्म के लिए 2.5 लाख रुपये चार्ज करती थीं। मुमताज उस वक्त ये रकम लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। इस तरह वह हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बन गईं।

Mumtaz Birthday: फिल्मों की मोटी फीस लेती थीं मुमताज, इस बड़े एक्टर को गिफ्ट की थी मर्सिडीज

साल 1973 में मुमताज ने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में काम किया। कहा जाता है कि तब अमिताभ इंडस्ट्री में नए थे। उस जमाने में भी मुमताज सेट पर मर्सिडीज कार लेकर आती थीं। उस दौरान मुमताज इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनके पास इतनी महंगी कार थी। वहीं बिग बी सेट पर एक साधारण कार से ही आ जाया करते थे। एक दिन अमिताभ ने सेट पर अपने साथ बैठे लोगों से कहा कि एक दिन उनके पास भी मर्सिडीज होगी। जब मुमताज को पता चला कि अमिताभ को मर्सिडीज जैसी कार चाहिए तो उन्होंने अमिताभ को अपनी मर्सिडीज गिफ्ट कर दी। शूटिंग खत्म होने के बाद मुमताज अमिताभ की कार लेकर घर चली गईं, जबकि उन्होंने अपनी मर्सिडीज की चाबी उसकी जगह पर रख दी। इससे अमिताभ हैरान रह गए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

%d bloggers like this: