अपने अनोखे कॉन्सेप्ट से डिजिटल दुनिया में धमाल मचाने वाला शो ‘Lock Upp’ आज हर जगह छाया हुआ है. इस विवादित शो को बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट कर रही हैं। शो अपने दमदार कंटेंट की वजह से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है। हाल ही में इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में शो में कई दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में खबर सामने आ रही है कि शो के जेलर करण कुंद्रा लॉकअप से बाहर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि करण अपने कुछ प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, जिसके चलते वो आगे शो में नहीं रह पाएंगे.
ऐसे में बड़ा सवाल यह आता है कि अब शो में करण की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस में नजर आ चुकीं शहनाज गिल जल्द ही उनकी जगह लेने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स लंबे समय से शहनाज को शो का हिस्सा बनाना चाहते थे, लेकिन शहनाज अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें हां नहीं कह पाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि अब कंगना के कहने पर शहनाज गिल मान गई हैं. शहनाज की एंट्री की खबर सुनकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि शहनाज गिल इससे पहले बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि वो शो नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.