spot_imgspot_img

जॉन अब्राहम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं सोनिया राठी, बोलीं- रोते-रोते बन गई फिल्म की एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सोनिया राठी (Sonia Rathee) जॉन अब्राहम की फिल्म तारा वर्सेज बिलाल से हर्षवर्धन राणे के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं। डेब्यू पर एक्ट्रेस ने कहा- एक्साइटमेंट जरूर है लेकिन मैं बहुत नर्वस भी हूं। मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे तबतक यकीन नहीं होता है, जब तक वो वाकई में होने न लगे।

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनिया राठी (Sonia Rathee) अब जॉन अब्राहम की फिल्म तारा वर्सेज बिलाल से हर्षवर्धन राणे के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं। अपने थिएटर डेब्यू पर सोनिया कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह के इमोशन से गुजर रही हूं।

बॉलीवुड डेब्यू पर क्या कहा एक्ट्रेस ने?

एक्ट्रेस ने कहा- एक्साइटमेंट तो बेशक है लेकिन नर्वस भी बहुत ज्यादा हूं. मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे तबतक यकीन नहीं होता है, जब तक वो वाकई में होने न लगे. इस फिल्म के दौरान भी मुझे तब यकीन हुआ, जब मैंने शूटिंग शुरू कर दी. ठीक वैसे ही जब तक थिएटर पर फिल्म रिलीज नहीं हो जाती है, तब शायद असल इमोशन को जाहिर कर पाऊं।

अपने ऑडिशन पर सोनिया कहती हैं- मुझे फिल्म का एंडिंग सीन दिया गया था, जिसमें सिर्फ रोना था। मैं ऑडिशन में इतना रोई कि कह सकते हैं रोते-रोते मुझे तारा का रोल मिल गया। हालांकि उस रोने वाले सीन पर भी मुझे कई वेरिएशन देने थे। मैं व्यक्तिगत रूप से खुद को इस भूमिका से बहुत जुड़ा हुआ मानती हूं। सेट पर भी मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं पहली बार काम कर रही हूं। पूरी टीम सुपर सपोर्टिव थी।

असल जिंदगी में कैसी हैं सोनिया?

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की तरह इस फिल्म में भी हीरो तारा का प्यार पाने के लिए संघर्ष करता है। असल जिंदगी में क्या सोनिया इस तरह लड़कों के अप्रोच को नजरअंदाज करती हैं? इस पर सोनिया कहती हैं- नहीं, मेरे लिए मेहनत मायने रखती है। अभी तक उन दोनों किरदारों की तरह किसी ने अप्रोच नहीं किया है।

जॉन अब्राहम फिल्म तारा वर्सेज बिलाल से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। अक्षय कुमार की रामसेतु और तारा वर्सेज बिलाल एक साथ रिलीज हो रही हैं। इस पर जॉन कहते हैं कि ‘देखिए हम सभी को किसी न किसी पॉइंट पर फिल्म रिलीज तो करना ही है. अब यह गलत डिसीजन है या सही, इसका एक्सपर्ट मैं नहीं हूं. आज के दौर में रिलीज डेट्स चुनना वाकई बहुत मुश्किल भरा काम हो गया है. हमारी कोशिश यही है कि ऑडियंस आए और फिल्म देखें, उन्हें गुड विंडो मिले।

 

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Related Articles

spot_img

Get in Touch

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Posts