South VS Bollywood: अगस्त के महीने में बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन टिकट खिड़की पर सभी का बंटाधार हो गया। न तो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ कोई रंग दिखा पाई और न ही अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ । इसके बाद रिलीज हुई विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लिगर’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई। इस महीने रिलीज होने वाली तीन बड़ी फिल्में हैं ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘विक्रम वेधा’ और ‘पोन्नियन सेल्वन’। जिसमें से ‘विक्रम वेधा’ और ”पोन्नियन सेल्वन’ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
South VS Bollywood: ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय दोनों ही हिंदी फिल्मों के बड़े सितारे हैं। दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है। ऋतिक और ऐश्वर्या ने जोधा अकबर, धूम 2 और गुजारिश में जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। अब एक बार फिर दोनों बड़े पर्दे पर साथ आने वाले हैं, लेकिन किसी फिल्म में नहीं। दरअसल विक्रम वेधा और पोन्नियन सेल्वन दोनों एक ही दिन यानी 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही हैं। यानी एक बार फिर साउथ और बॉलीवुड के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
ऋतिक की विक्रम वेधा और ऐश्वर्या की पोन्नियन सेल्वन दोनों ही इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं। पोन्नियन सेल्वन का ट्रेलर जहां रिलीज हो चुका है वहीं दर्शकों को विक्रम वेधा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियन सेल्वन और गायत्री, पुष्कर के डायरेक्शन में बनी ‘विक्रम वेधा’ दोनों का बजट 100 करोड़ रुपये से अधिक है।
ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेल्वन का बजट करीब 500 करोड़ है, जबकि सैफ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का बजट 175 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि इससे पहले भी साउथ और बॉलीवुड के बीच कड़ा मुकाबला हो चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा जीत साउथ ने ही की है। वहीं पिछले महीने रिलीज हुए लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के बीच क्लैश हुआ था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।