फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरे सीजन (Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रहा है जिसमें महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे और सीमा सजदेह एक बार फिर अपनी ज़िंदगी और निजी ज़िंदगी को लेकर करने वाले हैं शॉकिंग खुलासे.
इंडिया टुडे’ के साथ इंटरव्यू में महीप ने कहा- ऐसा कुछ नहीं था, जो मुश्किल लगा हो. ये बस हो गया. हमने असलियत दिखाने की कोशिश की और बातचीत के दौरान ये बस हो गया. मैं उम्मीद करती हूं कि महिलाएं ये देख कर समझेंगी कि हर किसी की ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं
सब कुछ इतना हसीन और आसान नहीं होता. हमारी ज़िंदगी में भी परेशनियां हैं, इशूज़ हैं. सभी को इनका सामना करना पड़ता है, हमको भी और यह जानना सबके लिए ज़रूरी है. चीटिंग के बाद महीप बेटी शनाया को लेकर अलग रहने चली गई थीं.
क्या संजय को इस खुलासे के बारे में पता है? इस पर महीप ने बताया कि उनको शो से ही पता चलेगा. 2 सितंबर 2022 को इस शो का दूसरा सीज़न स्ट्रीम हो रहा है. आगे देखते हैं और क्या और कितने खुलासे होते हैं. बता दें कि संजय कपूर अनिल कपूर के छोटे भाई हैं और महीप व संजय की बेटी शनाया सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉप्युलर हैं.