Ganpati Visarjan: ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन करने बहन के घर पहुंचे सलमान खान, तस्वीरें आईं सामने

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों के साथ ही मनोरंजन जगत के सितारों के घर में भी बप्पा विराजमान हुए हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी हर साल की तरह अपने घर डेढ़ दिन के गणपति बप्पा का स्वागत किया, जिनका दर्शन सलमान खान सहित कई सितारे करने पहुंचे थे। वहीं, आज दूसरे दिन भी सलमान खान अपनी बहन के घर विसर्जन से पहले बप्पा के दर्शक करने पहुंचे और इसके बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट में बप्पा का विसर्जन किया गया।

सलमान खान गुरुवार की शाम अर्पिता और आयुष शर्मा के घर गणपति के विसर्जन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए। सलमान को यहां ब्लू कलर की जींस और डेनिम में देखा गया। सलमान ही नहीं उत्सव में हिस्सा लेने के लिए सोहेल खान भी अपने बेटे निर्वान के साथ आए थे। वहीं, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रितेश देशमुख और नेहा धुपिया समेत कई सितारों ने भी अर्पिता के घर शिरकत की थी।

अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा और भाई सोहेल खान के साथ गणपति का विसर्जन किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सभी गाजे-बाजे के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचते हैं और उसके बाद एक बप्पा की मूर्ति आयुष, तो दूसरी सोहेल खान अपने बेटे के साथ विसर्जन के लिए लेकर जाते हैं। इस दौरान पूरा गैलेक्सी बेहद खूबसूरत लग रहा था और अंदर डांस हो रहा था। वहीं, विसर्जन के बाद आयुष शर्मा ने सभी पैपराजी को मिठाई भी दी।