फिल्मों की मोटी फीस लेती थी मुमताज

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौर में दारा सिंह एक फिल्म के लिए 4.5 लाख रुपये चार्ज करते थे।

वहीं मुमताज एक फिल्म के लिए 2.5 लाख रुपये चार्ज करती थीं।

मुमताज उस वक्त ये रकम लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं।

इस तरह वह हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बन गईं।

साल 1973 में मुमताज ने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में काम किया। कहा जाता है कि तब अमिताभ इंडस्ट्री में नए थे।

उस जमाने में भी मुमताज सेट पर मर्सिडीज कार लेकर आती थीं। उस दौरान मुमताज इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनके पास इतनी महंगी कार थी।

अमिताभ को मुमताज ने अपनी मर्सिडीज गिफ्ट कर दी थी।